Nita Ambani phone: नीता अंबानी के हाथ में दिखा ये नया फोन, जानिए इसकी क्या है कीमत और फीचर्स?

₹64.73
Nita Ambani phone: नीता अंबानी के हाथ में दिखा ये नया फोन, जानिए इसकी क्या है कीमत और फीचर्स? 
Nita Ambani phone: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और बिजनेस मैन अपने परिवार के साथ नजर आए. इस दौरान नीता अंबानी भी पहुंची, जहां से उनके हाथ में एक फोन नजर आया. दरअसल, 22जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नीता अंबानी अपने परिवार के साथ पहुंची. इस दौरान उनके हाथ में एक फोन दिखा. ये फोटो इंस्टाग्राम से ली है. 

नीता अंबानी के हाथ में नजर आने वाला iPhone 15 Pro सीरीज का हैंडसेट है. यह एक लेटेस्ट लाइनअप है. इसे कंपनी ने बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था. ये फोन इंस्टा यूजर्स manav manglani से ली है. नीता अंबानी के हाथ में नजर आने वाले फोन में तीन कैमरा लेंस है और इसका डिजाइन देखकर पता चलता है कि यह iPhone 15 Pro सीरीज का पार्ट है.
iPhone 15 Pro सीरीज में दो हैंडसेट हैं, जिनमें से एक iPhone 15 Pro और दूसरा iPhone 15 Pro Max है. दोनों हैंडसेट में साइज का अंतर है. नीता अंबानी के हाथ में दिखने वाला हैंडसेट iPhone 15 Pro Max लग रहा है.iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है, जिसमें 256Gb स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा 512Gb स्टोरेज की कीमत 1,79,900 रुपये है. 1TB वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये है.
iPhone 15 Pro Max में 6.7 Inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इसमें ProMotion टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी है. iPhone 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसमें 12 MP का सेल्फी कैमरा दिया है। iPhone 15 Pro Max में Apple A17 Pro (3 nm) चिपसेट का यूज़ किया है. यह iOS 17 पर काम करता है. 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now