Indian Army Officer Salary: इंडियन आर्मी में किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

₹64.73
इंडियन आर्मी में किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानकर आप भी चौंक जाएंगे
Indian Army Officer Salary: इंडियन आर्मी में तैनात अफसरों को अच्छे वेतन के साथ-साथ कई सुविधाएं भी मिलती हैं. इतना ही नहीं इन सबके अलावा अफसरों को मिलिट्री सर्विस पे जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन आर्मी में सबसे छोटा पद सिपाही का होता है. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार से 25 हजार रुपये तक का वेतन मिलता है.

वहीं, बात अगर अफसर रैंक के बारे में की जाए तो लेफ्टिनेंट को हर महीने 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक का वेतन दिया जाता है. 
वहीं इंडियन आर्मी में कैप्टन को 61,300 से 1,93,900 रुपये, मेजर को 69400 से लेकर 2,07,200 रुपये दिए जाते हैं. 

लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 से 2,12,400 रुपये मिलते हैं. इनके अलावा कर्नल को 1,30,600 से 2,15,900 रुपये, ब्रिगेडियर को 1,39,600 से 2,17,600 रुपये, मेजर जनरल को 1,44,200 से 2,18,200 रुपये, लेफ्टिनेंट जनरल 1,82,200 को 2,24,100 रुपये तक वेतन दिया जाता है.

वहीं इंडियन आर्मी में सबसे ज्यादा वेतन की बात करें तो वह चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को मिलता है. COAS को ढ़ाई लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है. इसके साथ ही बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिनमें सरकारी आवास, सुरक्षा दल, रिटायरमेंट के बाद कई फैसिलिटी आदि शामिल हैं. COAS जनरल रैंक के अफसर को बनाया जाता है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now