Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस भर्ती पर फिर फंसा पेंच, देखिए ताजा अपडेट
₹64.73
Updated: Feb 23, 2024, 10:49 IST
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर हुआ कोर्ट केस
👉 6000 हज़ार पदों के लिए होने वाली भर्ती में केवल वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने CET -2022 की परीक्षा पास की हो।
👉 जिन अभ्यर्थियों ने 2023 में 12th पास की है, उनको नहीं दिया जा रहा भर्ती में शामिल होने का मौक़ा।
👉 जो अभ्यर्थी 2022 में CET की परीक्षा नहीं दे पाए उनको भी नहीं दिया जा रहा मौक़ा।
👉 CET पॉलिसी के अनुसार सरकार हर साल परीक्षा लेने को बाध्य है।
उपरोक्त बिंदुओं को लेकर माननीय पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिक़ा!