यह है दुनिया का सबसे लंबा हाईवे, इतने दिनों में सफर होता है पूरा

भारत में काफी लंबे हाईवे देखे होगें लेकिन दूनियां का सबसा लंबा हाईवे के बारे जानते है?

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा हाईवे 'पैन अमेरिका हाईवे' है.

यह हाईवे उत्तरी अमेरिका व दक्षिणी अमेरिका को जोड़ता है.

इतना ही इस हाईवे को दिन 500KM कवर करने पर पूरे 60 दिन लगेंगे.

अलास्का से शुरू होकर यह सड़क अर्जेंटीना पर खत्म होती है.

हाईवे का निर्माण 14 देशों ने मिलकर किया है.

इन देशों में यूएस, पेरू, पनामा, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, निकारागुआ, अल सल्वाडोर, कोस्टारिका

कोलंबिया, चिली, कनाडा, बोलिविया व अर्जेंटीना शामिल हैं.

बता दें कि इन सभी रूटों को मिलाकर इसकी कुल लंबाई 48 हजार KM तक होती है.

Google में नौकरी के लिए ऐसे करे अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस और फ्रेशर्स की सैलरी

यहां क्लिक करके जानिए