Google में नौकरी के लिए ऐसे करे अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस और फ्रेशर्स की सैलरी

How to get Job in Google, Jobs, Google, Recruitment Process, Jobs in google, Naukri, Google Recruitment Cell, Google में नौकरी कैसे पाएं, नौकरियां, Google, भर्ती प्रक्रिया, Google में नौकरियां, नौकरी, Google भर्ती सेल

आईटी लाइन वाले लोगों को सपना होता है कि उन्हें भी गूगल में नौकरी का मौका मिले.

लेकिन इस बीच काफी युवाओं को ये पता नहीं होता कि इसके लिए क्या प्रोसेस होती है.

बता दें कि गूगल में इंटर्न और फ्रेशर की हर महीने लाखों रुपये में सैलरी होती है.

गूगल में नौकरी करने के लिए www.google.com/about/careers/applications/ पर वैकेंसी आती हैं.

गूगल में नौकरी के काफी फायदे होते है, जैसे बोनस और इक्विटी रिफ्रेश मिलते हैं.

रीजनल रिटायरमेंट प्ला, स्टूडेंट लोन रीइंबर्समेंट और पर्सनल फाइनेंशियल कोचिंग मिलती है.

गूगल में वेकेशन, सिक लीव, पेरेंटल लीव, त्योहार पर खूब छुट्टियां मिलती हैं.

वहीं गूगल आपको साल में 1 महीना कहीं से भी काम करने की सुविधा देता है.

ट्रेंड में रहती हैं हिमाचल की यह लेडी ऑफिसर, छात्र नेता से डॉक्टर, और फिर बन गई HAS

यहां क्लिक करके पढ़िए