Fri, 29 Dec 2023
Jio के इन रिचार्ज प्लान में इतने फायदें, मिलेंगे गजब के बेनेफिट्स, जानिए यहां
Ajit Sheoran
Jio वैसे तो कई रिचार्ज ग्राहको को देता है, जिसमें प्राइस के हिसाब से आपको लाभ मिलता है.
लेकिन आज हम आपको कुछ खास प्लान के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए
इस रिचार्ज में आपको 14 OTT Apps का प्रयोग करने को मिलता है.
Jio ने Entertainment Plans की कैटेगरी में चार प्लान को लिस्टेड किया है.
आपको बता दें कि 14 OTT के प्लान की शुरुआती कीमत 1198 रुपये है.
इस प्लान में आपको Prime Video, DisneyHotstar, Sony Liv, Zee5, Jio Cinema कई ऐप्स एक्सेस है
वैलिडिटी की बात करे तो इसमें आपको 1,198 रुपये में 84 दिन की मिलती है.
इस प्लान में रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा.
Jio के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी 100 SMS भी मिलेंगे.
Jio का 4498 रुपये का भी प्लान है, जिसमें यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
इस प्लान में 14 OTT समेत कई बेनेफिट्स मिलते हैं. डेली 2GB इंटरनेट डेटा का लाभ मिलता है.
एक ऐसा मुस्लिम देश भी जो नहीं मानता अब खुदा को ?
NEXT STORY