Fri, 29 Dec 2023
एक ऐसा मुस्लिम देश भी जो नहीं मानता अब खुदा को ?
Ajit Sheoran
पूरी दुनिया में करीब 191 करोड़ लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं.
वहीं 57 देश ऐसे है जहां लोग खुदा को मानते हैं.
लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां पहले मुस्लिम देश होता था लेकिन अब नही मानता.
आपको बता दें कि इस देश का नाम अल्बानिया है.
यूरोपियन देश अल्बानिया सन 1976 में नास्तिक देश घोषित हो गया.
इस देश की 37 धारा कहती है कि राज्य किसी भी धर्म की मान्यता नहीं देता.
अल्बानिया के तानाशाह एनवर होक्सा धर्म को अफीम मानते थे.
इस देश में अब धर्म की बात करना ही गुनाह माना जाता है और कड़ी सजा मिलती है.
कोहरे के समय में ड्राइविंग में ना करें यह गलती, रखे इन 10 बातों का जरूर ध्यान
NEXT STORY