Sun, 26 Nov 2023
रणदीप हुड्डा कभी सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रहे, जानिए एक्स गर्लफ्रेंड और पत्नी के बारे में
Ajit Sheoran
रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं. मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं.
बात दें कि लिन और रणदीप पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं.
सोशल मीडिया पर एक नजर दौड़ाएं तो लिन के 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
एक्टर के लिन से पहले कई एक्ट्रसेस संग अफेयर रहा है.
इसमें सबसे पॉपुलर तो सुष्मिता सेन के साथ रहा. दो साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.
जब ब्रेकअप हुआ तो रणदीप ने कहा था कि मेरी लाइफ बदल गई है. ब्रेकअप अच्छी चीज होती है.
ब्रेकअप के बाद मैंने महसूस किया कि मैंने अपनी जिंदगी में डेटिंग को बहुत समय दे दिया था.
रणदीप और सुष्मिता ने साल 2004 से 2006 तक एक-दूजे को डेट किया.
सुष्मिता सेन के बाद रणदीप का नाम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से जुड़ा.
इसके बाद रणदीप का नाम अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ा.
क्या आप जानते है रम का इतिहास, इस शराब बनने के पीछे है दिलचस्प कहानी
NEXT STORY