Sun, 26 Nov 2023
Old Monk: क्या आप जानते है रम का इतिहास, इस शराब बनने के पीछे है दिलचस्प कहानी
Ajit Sheoran
शराब के प्रेमियों को ओल्ड मॉन्क का स्वाद अलग ही लगता है.
1954 से चली आ रही यम रम अभी भी सबकी पहली पसंद है.
ओल्ड मॉन्क रम का मजा लेने के बाद हर कोई इसकी बोतल को संभालकर रखता है.
इस दमदार रम का जन्म कैसे हुआ? आइए जानते हैं
इस शराब को मोहन मीकिन लिमिटेड कंपनी बनती है.
इस रम के निर्माता का नाम कर्नल वेद रतन है जो कि पूर्व राज्यसभा सांसद रहे थे.
कर्नल वेद रतन मोहन ने साल 1954 में ओल्ड मंक रम लॉन्च की थी.
ये शराब यूरोप में बेनेडिक्टिन संतों की शराब के अधार पर बनाई गई है.
बेनेडिक्टिन संतों के सम्मान के तौर पर इस रम का नाम 'ओल्ड मंक' रखा था.
इस महिला IFS की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, देखे तस्वीरें
NEXT STORY