Thu, 25 Jan 2024
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि शादी के बाद खुश कैसे रहें?
Ajit Sheoran
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज जी की बातें लोग अक्सर सुनना काफी पसंद करते हैं.
उन्होंने बताया कि शादी के बाद कैसे खुश रह सकते हैं.
इस मुद्दे पर प्रेमानंद महाराज ने बताया कि दो बातों को घ्यान रखना बहुत जरूरी हैं.
अगर किसी को गृहस्थ जीवन में परमसुखी होना है तो वह दो बातों का जरूर ख्याल रखे.
महाराज जी कहते हैं- एक परस्पर प्रेम और दूसरा परस्पर इंद्री की पवित्रता.
अगर अपने संगी से प्रेम है, तो तुम्हें किसी दूसरे की आवश्यकता जीवन में नहीं होनी चाहिए.
महाराज जी कहते हैं कि चाहे स्त्री शरीर हो या फिर पुरुष शरीर हो.
अगर एक में तुम्हारी तृप्ति नहीं हो रही है तो गलत संगति में पड़ जाओगे.
गलत संगति में पड़ने से पूरे विश्व में ना कहीं शांति मिलेगी और ना ही तृप्ति मिलेगी.
दाम्पत्य सुख में पैसा नहीं प्यार की आवश्यकता है और प्यार के साथ पवित्रता भी जरूरी है.
बॉलीवुड की इस फिल्म में चली थी सबसे लंबी किस, एक सीन के लिए चली 3 दिन किस
Next Story