Thu, 25 Jan 2024
बॉलीवुड की इस फिल्म में चली थी सबसे लंबी किस, एक सीन के लिए चली 3 दिन किस
Ajit Sheoran
'राजा हिंदुस्तानी' फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी.
इसमें आमिर खान और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे.
इस मूवी में आमिर और करिश्मा के बीच लिप किस हुआ था.
कहते हैं कि ये बॉलीवुड का सबसे लंबा किस था.
करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर संग लिप किस वाला सीन 3 दिन तक चला था.
फरवरी में कड़कड़ाती ठंड में ऊंटी में शूटिंग हुई थी.
उस सीन के लिए 47 रीटेक हुए थे.
करिश्मा ने कहा, 'हमें लगता था कि कब शूट खत्म हो.
सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक शूटिंग में सभी कांप जाते थे.
करिश्मा ने ये भी बताया था कि आमिर संग लिप किस सीन करने में वो कंफर्टेबल नहीं थीं.
इस फिल्म को ऐश्वर्या राय, जूही चावला ने ठुकरा दिया था.
हरियाणा रोडवेज की बसों का शिमला, कटरा और जयपुर आने जाने का टाइम टेबल जारी
Next Story