Wed, 22 Nov 2023
Mukesh Ambani: जानिए देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के घर कैसे बनती रोटियां
Ajit Sheoran
देश के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani की 90.8 बिलियन डाॅलर से भी अधिक के मालिक है.
अंबानी से जुड़ी हर चीज चर्चा में रहती है, चाहे वो 27 मंजिला घर एंटीलिया ही क्यों न हो.
लेकिन कोफी लोगों को Ambani परिवार के लाइफस्टाइल के बारें में जानने की काफी इच्छा होती है.
लोगों को अंबानी के रहन-सहन, खानपान और दिनचर्या जानना चाहते है.
ऐसे में सवाल ये भी है Ambani परिवार कौन-सी रोटियां खाते हैं.
मीडिया जानकारी के अनसार Mukesh Ambani के घर की रोटियां मशीन से बनाती है.
अंबानी के घर में इस मशीन के होने का दावा खुद इसे बनाने वाले ने किया है.
इस मशीन में आटा गूंथने और रोटियों को सेंकने पर ही बाहर निकालती है.
पीपीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें या फिर बदलें, जानिए यहां
NEXT STORY