Sun, 24 Dec 2023
हर पशुपालक को लेनी चाहिए इस नस्ल की भैंस, दूध के लिए है सबसे बेस्ट
Ajit Sheoran
भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है, यहां पशुपालन भी खूब किया जाता है.
आपको बता दें कि भारत दूध उत्पादन के मामले में दुनियाभर में अव्वल है.
भैंस की नस्ल की बात करें तो पशुपालकों की पहली पसंद भदावरी नस्ल की भैंस है.
वहीं इस नस्ल की भैंस आगरा जिले के भदावर गांव में ज्यादातर पाई जाती हैं.
पहले ब्यांत की उम्र 50 से 52 महीने की होती है.
आपको बता दें कि इस नस्ल की भैंस एक ब्यांत में 1200 से 1400 किलोग्राम तक दूध देती हैं.
भदावरी भैंस औसतन 5 से 6 किग्रा. दूध तक दे सकती है.
क्या आपको जानते हैं कि UPSC इंटरव्यू में कहां से सवाल पूछे जाते, जानिए आप भी
MORE