क्या आपको जानते हैं कि UPSC इंटरव्यू में कहां से सवाल पूछे जाते, जानिए आप भी

यूपीएससी की सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा 2023 का इंटरव्यू की डेट जारी हो चुकी है.

यूपीएससी की सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा 2023 का इंटरव्यू की डेट जारी हो चुकी है.

जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा को पास कर चुके है, वो फिलहाल इंटरव्यू राउंड में जाएंगे.

UPSC की

परीक्षा हो या फिर इंटरव्यू यहां पर आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते है कि जिन का जबाब देने मुश्किल होता है.

परीक्षा हो या

फिर इंटरव्यू यहां पर आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते है कि जिन का जबाब देने मुश्किल होता है.

बता दें कि UPSC आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल उलझन वाले होते हैं.

आईएएस इंटरव्यू में सवाल करके उम्मीदवार की प्रेजेंस ऑफ माइंड देखा जाता है.

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का इंटरव्यू देश के सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक है.

इंटरव्यू में सवाल ऐसे किए जाएंगे यह आपके द्वारा भरे गए डीएएफ फॉर्म पर निर्भर करता है.

डीएएफ दो बार भरना होता है

जिसे डीएएफ 1 और डीएएफ 2 नाम से जाना जाता है. डीएएफ 1 में डाली गई जानकारी इंटरव्यू पैनल व इंटरव्यू बोर्ड अध्यक्ष के पास होती है.

डीएएफ 1 में आप जो भी जानकारी देते ​हैं, उसी से जुड़े सवालों को गहराई से पूछा जाता है.

Khan Sir की एक दिन की कमाई से चौंक जाएंगे आप, जानिए उनकी यूट्यूब की कमाई

MORE