जो महिला मन से शांत हो वह किसी भी परिस्थिति पर में क्रोध नहीं करती है. ऐसी स्त्री अपने पति के जीवन को भी आसान बना देती है. वो खराब स्थिति में भी बहुत ही परेशानी का हल निकाल सकती है. पुरुष के घर परिवार को चलाने की अहम जिम्मेदारी उसकी पत्नी पर ही होती है.
एक धार्मिक स्त्री अपने पति के भाग्य को पलटने की क्षमता रखती है. वह हमेशा अपने परिवार को अधर्म से बचाती है, जिससे परमात्मा की कृपा घर के लोगों पर हमेशा बनी रहती है.
महिला में यदि सही संस्कार हो तो वह कभी भी घर में कलेष नहीं होने देती है. उसे पता होता है कि बड़े से लेकर छोटे तक सबको कैसे खुश रखना है.