Sat, 25 Nov 2023
Anjeer: सुबह-सुबह अंजीर के साथ पीए अंजीर का पानी भी, फायदे इतने की जानकर आप भी चौंक जाएंगे
Ajit Sheoran
अंजीर हेल्थ के लिए एक सुपरफूड है. अंजीर को डाइट में ज्यादातर लोग पसंद करते है.
अंजीर को पूरी रात पानी में भिगोकर सुबह इसका पानी और अंजीर खा लिए जाए तो मौज होती है.
अगर आप रोजाना इसका सेवन इस से करना शुरु कर दें तो बिमारियों आपके पास भी नहीं होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि बादाम- अखरोट और भीगे हुए नट्स अंजीर के साथ न खाए.
अंजीर का पानी और अंजीर खाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन सिस्टम सही रहता है.
अंजीर में जिंक, मैंगनीज, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर और आयरन जैसे कई गुण होते है.
अंजीर में क्लोरोजेनिक एसिड होता है इसे आपको ब्लड शुगर लेवल कम रहता है.
वहीं जो लोग टाइप-2 डायबिटीज के शिकार है, इनका भी वाले ब्लड का शुगर लेवल कम रहता है.
अंजीर के सेवन से में कब्ज की समस्या काफी कम होती है.
खाली पेट अंजीर खाने से पेट और स्किन दोनों के लिए अच्छा होता है.
अंजीर खाने से आप आपने वजन को भी कम कर सकते है.
अंजीर के न जाने कितने फायदे है, आपको अंजीर को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.
दो बार असफल का सामना करने वाली IAS अपाला मिश्रा ने ऐसे पास किया यूपीएससी एग्जाम
NEXT STORY