Wed, 06 Dec 2023
Adah Sharma: एक्ट्रेस अदा शर्मा की अदा पर फिदा हुए फैंस, देखिए फोटो
Ajit Sheoran
अदा शर्मा ने अपनी पहली फिल्म '1920' से शुरुआती सफलता हासिल की थी.
अदा ने 'हंसी तो फंसी', 'हम हैं राही कार के', 'फिर', 'कमांडो 2, 3 जैसी फिल्मों में काम किया
खूबसूरत अभिनेत्री अदा शर्मा की हाल ही में नई फिल्म द केरल स्टोरी देखी गई थी.
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की हैं.
अदा शर्मा क्यूटनेस और हॉटनेस के परफेक्ट मिश्रण से है.
अदा शर्मा हर तरह की ड्रेस में बेहद ही ज्यादा क्यूट दिखती है.
अदा' अदाह से फैंस को पागल बना रही है.
इस तस्वीर में अदा डीपनेक ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
इस तस्वीर में अदा शर्मा अपने किलर लुक से फैंस ध्यान खींच रही हैं.
अदा शर्मा की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
IFS Tamali Saha: इस महिला IFS की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, देखे तस्वीरें
NEXT STORY