Wed, 06 Dec 2023
IFS Tamali Saha: इस महिला IFS की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, देखे तस्वीरें
Ajit Sheoran
IFS तमिल साहा की गिनती ब्यूटी विद ब्रेन अधिकारियों में होता है.
खूबसूरती के मामले में तमाली का कोई मुकाबला नहीं है.
देखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती देख सकते है. वे पढ़ाई में काफी तेज थीं.
पढ़ाई में तेज होने के कारण साल 2021 में यूपीएससी परीक्षा में तमाली ने सफलता हासिल की है.
इनकी तैनाती बंगाल कैडर में हुई वो भी फॉरेस्ट अधिकारी के रुप में, ये उनका होम कैडर है.
तमाली साहा पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की रहने वाली हैं.
फिर वो ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पूरी की है.
तमाली ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी थी.
तमिल साहा महज 23 साल की उम्र में ही अधिकारी बन गईं.
उन्होंने यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस के एग्जाम में 94वीं रैंक हासिल की थी.
तमाली सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं.
हरियाणा की इस लड़की ने की UPSC परीक्षा पास, जानिए कैसे स्वर्णिम भारद्वाज बनीं अधिकारी
NEXT STORY