Thu, 07 Dec 2023
एक मुगल बादशाह इतना डरपोक था, जो एक छोटी सी सेना के सामने टेके थे घुटने
Ajit Sheoran
मुगल राज में कई बादशाह ऐसे थे, जो निड़र और ताकवर होते थे। लेकिन वहीं कुछ बादशाह कायर भी थे
मुगल राज में कई बादशाह ऐसे थे, जो निड़र और ताकवर होते थे। लेकिन वहीं कुछ बादशाह कायर भी थे
एक मुगल बादशाह ऐसा था जो कुछ ज्यादा ही कायर था। जो किसी से लड़ नहीं सकता था।
आपको बता दें कि साल 1750 मुगल राज पूरी तरह खत्म होने वाला था।
आखिर में शाहआलम द्वितीय मुगल बादशाह और अंग्रेजों के बीच लड़ाई शुरु हो गई थी।
अंग्रेज ने शाहआलम द्वितीय की सेना को सिर्फ 2 दिन की लड़ाई में हरा दिया था।
इस लड़ाई के बाद मुगल राज का नाश होने ही वाला था।
1765 में अंग्रेजों ने कई देशों पर कब्जा कर लिया था।
अंग्रेजों ने थोड़े समय में ही मुगलों के व्यापार में दखल शुरु कर दिया था।
ये सब देखते हुए भी मुगल बादशाहों ने कुछ नहीं किया था।
किसी अप्सरा से कम नहीं ये IPS अधिकारी, बिना कोचिंग के पास किया UPSC एग्जाम
अगली कहानी