​किसी अप्सरा से कम नहीं ये IPS अधिकारी, बिना कोचिंग के पास किया UPSC एग्जाम​

आशना चौधरी ने लाखों में अपनी अलग पहचान बनाई है।

आशना उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर पिलखुआ की रहने वाली हैं।​

​आशना के पिता डॉ. अजीत चौधरी एक प्रोफेसर हैं और मां का नाम इंदु सिंह है।​

​आशना ने अपनी स्कूली पढ़ाई कई जगहों से हुई है।​

आशना को 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहना गलत नहीं होगा।

​आशना बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है, इनके कक्षा 12वीं 96.5% नबंर हासिल किए थे।​

​आशना ने ​ग्रेजुएशन बाद से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।

साल 2022 में आशना ने 116वीं रैंक हासिल की यह इनका तीसरा प्रयास था।

इंस्‍टाग्राम पर उनके 208K फॉलोअर्स हैं।