मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे आप, सालाना सैलरी में आप खरीद लेंगे घर

देश की सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास हर महंगी चीज का पूरा काफिला है.

इसी काफिला में हम बात कर रहे है, महंगी गाड़ियों के काफिला बारे में.

इन गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइवरों की भी जरुरत होती है.

लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर इन कारों को चलाने के लिए इन्हें कितना पैसा मिलता है.

अंबानी के ड्राइवर कि सैलरी कोई 20 या 30 हजार नहीं, बल्कि लाखों में है.

बता दें कि साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी 24 लाख रुपये सालाना थी.

इस हिसाब से ड्राइवर की सैलरी हर महीने को दो लाख थी.

2023 में आप हिसाब लगा सकते है कि अंबानी के ड्राइवर की कितनी होगी.

जानकारी के लिए बता दें कि अंबानी के पर्सनल स्टाफ को हर सुविधा मिलती है.

मुकेश अंबानी के पूरे परिवार के लिए खास एजेंसी से स्टाफ हायर करती है.

बॉडीगार्ड्स से लेकर ड्राइवर, कुक और बाकी कई तरह का स्टाफ अंबानी के घर पर होता है.

ऐसे मर्दों को देख होश खो बैठती महिलाएं, पास आने के लिए ढूंढती है बहाने

अगली कहानी