क्यों महिलाओं के होते हुए भी मुगल हरम में रखते थे किन्नरों को, जानिए काला सच

मुगलों के हरम से जुडें ना जाने कितने राज आज भी दुनिया के सामने नहीं आए.

मुगल हरम में अपने पसंद की औरत को साथ रखते ही थे, लेकिन किन्नर भी रखते थे.

किन्नर को हरम से जुड़ी ऐसी जिम्मेदारी दी जाती थी, जो सिर्फ वहीं सभांल सकता था.

अकबर के हरम सबसे अधिक औरते रहती थी करीब 5,000 पर किन्नर भी रहते थे.

लेकिन आखिर मुगल अपने हरम में किन्नर क्यों रखते थे?

इतिहास में कहा गया कि अकबर किन्नरों पर बेहद ज्यादा विश्वास करता था.

किन्नर हरम में रानियों की हिफाजत करते थे.

वे शारीरिक तौर पर मजबूत थे और बेगमों को उनसे खतरा भी नहीं था.

मुगल सैनिकों पर भरोसा नहीं कर सकते थे. औरतें उनकी ओर आकर्षित हो जाती थी.

मां को खोया लेकिन अपने लक्ष्य पर रखा फोकस मिलिए चीनी मिल वर्कर की बेटी IAS अंकिता चौधरी से

यहां क्लिक करके पढ़िए