Wed, 24 Jan 2024
विकास दिव्यकीर्ति सर खुद इतनी देर करते हैं पढ़ाई, जानिए पूरे दिन की टाइमिंग
Ajit Sheoran
विकास दिव्यकीर्ति आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
उन्होंने अपनी शिक्षण शैली से खूब ख्याति प्राप्त की है.
विकास दिव्यकीर्ति के दिन की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे से होती है.
सुबह 10 से 11 के बीच नाश्ता करते हैं साथ में परिवार के साथ गपशप भी करते हैं.
1 बजे के बाद वह काम पर निकल जाते हैं और 4 बजे लंच से पहले अपनी मीटिंग्स करते हैं.
विकास दिव्यकीर्ति शाम के टाइम ब्लैक कॉफी पसंद करते हैं.
घर पर आने के बाद वह नियमित 1 घंटे की सैर पर निकलते हैं.
11 बजे के करीब रात का खाना खाते हैं.
रात 12 बजे से सुबह के तीन बजे तक वह पढ़ाई करते हैं.
जया किशोरी एक कथा कि लेती हैं लाखों की फीस, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालिक
Click Here