इस मुगल बादशाह ने इस डर के कारण नहीं करवाई थी अपनी बेटियों की शादी

मुगलों ने भारत में लंबे समय तक राज किया है, जहां कई राज आज भी छूपे है.

कई ऐसे राज दफन हैं जिनके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते.

बता दें कि मुगल शासक अकबर अपनी शानों—शौकत और रुतबे के लिए मशहूर थे.

बादशाह अकबर की तीन बेटियां थीं और तीनों ही पूरी उम्र कुंवारी रहीं थीं.

उनकी शादी ना करने के पीछे अकबर ने बड़ा फैसला लिया था.

क्योंकि बादशाह अकबर किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करता था.

अकबर मानना था कि बेटियों की निकाह होगा तो उसे दुल्हे के पिता के सामने झुकाना पड़ता.

इसलिए उसने अपनी तीनों बेटियों की कभी शादी ही नहीं की थी.

अकबर की बेटियां जिस महल में रहती थीं वहां पुरुषों की एंट्री पर बैन था.

पीठ दर्द से राहत पाने के लिए रोजाना करनी होगी ये 5 एक्सरसाइज

NEXT STORY