ये है दुनिया का आखिरी छोर, यहां जाकर खत्म होती है दुनिया, इसके आगे कोई रास्ता नहीं

कभी आपने सोचा है कि आखिर धरती कहां जाकर खत्‍म होती है.

आपके दिमाग में कभी ना कभी ये सवाल जरुर आया होगा.

दुनिया की आखिरी सड़क E-69 Highway यूरोपियन देश नॉर्वे में सड़क मानी जाती है.

यह सड़क खत्म हो जाने के बाद आपको सिर्फ ग्‍लेशियर और समुद्र ही दिखेगा.

बता दें कि E-69 हाईवे उत्तरी ध्रुव को देखने के लिए दुनियाभर लोग आते है.

E-69 हाईवे 14 किलोमीटर लंबा है, यहां गाड़ी ले जाने और अकेले पैदल नहीं जा सकते.

यहां पर इतनी बर्फ होती है, कि अकेला इंसान खाने के चांस ज्यादा होते है.

वहीं इस जगह गर्मियों में भी यहां तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस के आस-पास होता है.

लेकिन जब सर्दियों के दिनों में तापमान -45 डिग्री तक पहुंच जाता है.

उत्‍तरी ध्रुव के नजदीक होने की वजह से यहां सर्दियों में छह महीने तक सूरज नहीं दिखता.

गर्मियों के दिनों में 6 महीने तक उजाला बना रहता है.

एक मुगल बादशाह जिसने छोटी उम्र में सबसे ज्यादा शादी, जानिए मुगलो का काला राज

NEXT STORY