Wed, 18 Oct 2023
हरियाणा की ये लड़की बनी अफसर, हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई से UPSC में हासिल की 11 रैंक
Ajit Sheoran
देवयानी सिंह एक आईआरएस ऑफिसर हैं.
इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दो दिन परीक्षा की तैयारी से हासिल कर ली थी.
आईआरएस देवयानी सिंह ने अपनी कक्षा 10वीं व 12वीं की पढ़ाई की.
इसके बाद
देवयानी ने साल 2014 में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की.
इसके बाद देवयानी ने UPSC परीक्षा देने का इरादा बनाया और तैयारी शुरु की.
देवयानी अपने शुरुआती दो प्रयासों में तो प्रीलिम्स पास भी नहीं कर पाई थी.
तब वो तीसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची तो फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया.
देवयानी ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया.
देवयानी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की.
लेकिन रैंक से नाखुश होकर हफ्ते में दो दिन की तैयारी से साल 2019 में परीक्षा दी
देवयानी ने परीक्षा पास करके ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की थी.
चंडीगढ़ में इन जगहों पर जरुर जाएं घूमने के लिए
NEXT