Sun, 10 Dec 2023
दिसंबर के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, जानिए आप भी
Ajit Sheoran
इस महीने में लोग न्यू ईयर या क्रिसमस पर बेस्ट जगह की तलाश में रहते हैं.
अगर आप भी दिसंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानिए.
उत्तराखंड का औली एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. बर्फ के सीजन में ये जगह बेस्ट है.
मेघालय का डॉकी अपनी प्राकृतिक खूबसूरत साफ नदी के लिए खास जगह है.
केरल में स्थित कोवलम अपने खूबसूरत के लिए मशहूर है. यहां रण उत्सव का आनंद ले सकते हैं.
पहाड़ी इलाकों में लेह-लद्दाख घूमने का असली मजा सर्दियों के दौरान ही आता है.
वलॉक आईलैंड के राधानगर ये जगह कपल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
दिसंबर में श्रीनगर की बर्फबारी के बाद शहर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
मनाली जाकर न्यू ईयर पर खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते है.
हरियाणा की रोडवेज बसों के विभिन्न रूटों का टाइम टेबल
NEXT STORY