Miss India का सपना छोड़ बनी Miss IAS, तस्कीन खान ऐसे बनी अफसर

देहरादून की तस्कीन खान की कहानी वाकई इन्स्पायरिंग है।

तीन बार के असफल प्रयासों के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारी जारी रखी।

यूपीएससी की परीक्षा में 736वीं रैंक हासिल करके वह अपने संघर्ष का अंजाम दिखा चुकी हैं।

तस्कीन खान एक उत्कृष्ट खिलाड़ी भी हैं और बास्केटबॉल में चैंपियन रही हैं।

ब्यूटी क्वीन बनने के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा भी क्लियर की।

उन्होंने अपने शैक्षिक सफलता के साथ-साथ खेल-कूद में भी अपनी नाम की रौशनी बिखेरी है।

तस्कीन एक सोशल मीडिया स्टार हैं और उनके ढेर सारे फॉलोअर्स हैं।

उन्होंने इंटर्वूयू के दौरान बताया कि गणित में पढ़ाई करते वक्त उन्हें बहुत परेशानी होती थी।

वो मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का भी खिताब जीत चुकी हैं।

तीन बार असफल होने के बाद तस्कीन खान यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक किया था।

मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी सुनकर पागल हो जाएंगे आप, सालाना सैलरी में खरीद लेंगे घर

यहां क्लिक करके पढ़े