Success Story: इस ऑफिसर ने UPSC के लिए छोड़ी विदेश में करोड़ों रूपये का पैकेज की नौकरी, जानिए इस अधिकारी के बारें में
₹64.73
Success Story: इसे सरकारी नौकरी का चार्म ही कहेंगे कि लोग विदेश की लाखों-करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर भारत लौट आते हैं। आईएएस अभिषेक सुराणा राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई भीलवाड़ा से ही की है। वह पढ़ाई-लिखाई के साथ ही एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी काफी सक्रिय रहते थे। वह अपने स्कूल में हेड बॉय की पोजिशन पर थे।
अभिषेक सुराणा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने पिता को हमेशा बहुत मेहनत करते हुए देखा। इसलिए अपनी पढ़ाई में उन्होंने कोई कोताही नहीं बरती। 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करते ही जेईई परीक्षा (JEE Exam) दी और उसमें सफल भी हो गए। फिर आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लेकर बीटेक की डिग्री हासिल की।
आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई पूरी करते ही अभिषेक की विदेश में नौकरी लग गई थी। उन्होंने सिंगापुर में बार्कलेज इन्वेस्टमेंट बैंक में हाई सैलरी वाली नौकरी की। फिर कुछ समय तक लंदन की एक बैंक में भी काम किया। उसके बाद उन्होंने अपना स्टार्टअप लॉन्च किया, जिसके लिए साउथ अमेरिका के Chile में रहे। वहीं काम करते हुए उन्हें महसूस हुआ कि उनकी लाइफ में कुछ मिसिंग है। फिर 2014 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह भारत लौट आए।
यूपीएससी परीक्षा के दो प्रयासों में असफल होकर भी अभिषेक सुराणा ने हार नहीं मानी। फिर तीसरे प्रयास में 250वीं रैंक के साथ वह आईपीएस अफसर बन गए थे। लेकिन उनका लक्ष्य स्पष्ट था। उन्हें आईएएस अफसर ही बनना था। इसलिए पुलिस ट्रेनिंग के साथ ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का चौथा अटेंप्ट दिया। इस बार 10वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गए। फिलहाल वह जोधपुर जिला परिषद में सीईओ के पद पर तैनात हैं