Success Story: ये किसान बोता है 35 दिन में तैयार होने वाली फसल, महीने में कमा कर देती है ये फसल लाखों रूपये

₹64.73
Success Story: ये किसान बोता है 35 दिन में तैयार होने वाली फसल, महीने में कमा कर देती है लाखों रूपये

Success Story: बागपत के दो किसान इन दिनों 35 दिन की खेती करके अन्य फसलों से दोगुनी आमदनी कमा रहें है। किसान कम लागत और कम पानी से खेती करने की योजना बनाने के बाद आज अच्छी आमद कमा रहे है और अन्य किसानों के लिए भी आइडल बन रहे है। फिलहाल किसान एक साल में इस फसल को चार बार उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है।

बागपत के खेकड़ा कस्बा निवासी राजेश और गुलफाम कम पानी और कम समय में होने वाली खेती करने की योजना बना रहे थे। तभी उन्होने मूली की खेती करने की योजना बनाई और खेती शुरु की। अब वो मूली की खेती से अच्छी आमदनी ले रहे है। ये फसल साल में चार बार उगाई जा सकती है और 35 दिन में तैयार हुई फसल को मंडी में आसानी से बेचकर आमदनी की जा सकती है।


फसल को कीट से बचाना होता है चुनौती भरा

किसान राजेश ने बताया कि मूली की फसल के पत्तों में अधिकतर कीट लगने का खतरा होता है। जिससे कीट का स्प्रे कर उसे बचाया जाता है। अगर समय पर कीट का स्प्रे ना हो तो फसल खराब होने का खतरा बना रहता है। कम पानी खर्च कर और कम समय खर्च कर इससे अच्छी खेती और कोई नहीं हो सकती।

15 बीघा जमीन में कर रहे मूली की खेती

किसान गुलफाम ने बताया कि 15 बीघे जमीन में मूली की खेती शुरू की है। 35 दिन में फसल पककर तैयार हो गई और मंडी में इसका अच्छा दाम मिल रहा है। फिलहाल मूली का रेट 20 रूपए प्रति किलो है और खेकडा मंडी और लालबाग मंडी लोनी में यह आसानी से बिक जाती है।

कैसे करें मूली की खेती

भूमि की जुताई कर तैयार करें और उसके बाद लेबर द्वारा मूली के बीज की बुवाई कर दें। करीब 35 दिन बाद मूली जमीन के भीतरी भाग में तैयार होगी और उसके पत्ते जमीन के ऊपर निकले हुए होंगे। इसके बाद इसकी खुदाई कर मंडी में बेच सकते हैं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now