Fri, 05 Jan 2024
सपना चौधरी का 3 बच्चों को सपना, 33 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी सपना चौधरी?
Ajit Sheoran
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज के दिन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.
सपना अकसर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
कुछ समय पहले ही सपना कॉमेडियन भारती सिंह के शो पर पहुंचीं थीं.
शो के दौरान भारती ने सपना से पूछा कि आप दूसरा बच्चा करेंगी?
इस पर वो कहती हैं- हां करेंगे क्यों नहीं करेंगे. पति-पत्नी हैं क्यों नहीं करेंगे?
मेरा मोटिव है कि मैं तीन बच्चे करूं तीन बच्चे इसलिए करूंगी क्योंकि मुझे पर्सनली लगता है
हमारा कल्चर जिस तरह से आगे बढ़ रहा है. उस तरह से रिश्ते खत्म हो जाएंगे.'
एक या दो बच्चे अच्छे हैं. आप करो भी उतना ही जितना पाल सको.
कल के आने वाले बच्चे को चाचा भी चाहिए. बुआ भी चाहिए. ताऊ भी चाहिए होगा.'
सपना कहती हैं कि 'हां मैं तीन बच्चे करूंगी.'
सपना चौधरी ने 2020 में हरियाणा के फेमस सिंगर, एक्टर और राइटर वीर साहू से शादी की थी.
शादी के बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने पोरस रखा है.
प्रियंका गोयल ने छठे प्रयास में नहीं मानी हार, ब्यूटी बिद ब्रेन ने ऐसे किया UPSC क्रैक
पढ़ने के लिए क्लिक करें