Sat, 02 Dec 2023
रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन से की शादी, दोनों ने मणिपुरी रीति-रिवाज से रचाई शादी
Ajit Sheoran
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मणिपुर रति रिवाज में शादी कर ली है।
आपको बता दें कि इन्होंने इंफाल में पारंपरिक मैतेई विवाह समारोह में शादी की है।
इस तस्वीर में देख सकते है कि रणदीप फोटो में व्हाइट कलर के पारंपरिक आउटफिट पहना है।
लिन ने पोटलोई बांस से बनी बेलनाकार स्कर्ट पहनी हुई थी, जहां बेहद खूबसूरत लग रही थी।
रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन भी मणिपुरी रुप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है, जहां दोनों ने शादी की रस्में निभाई है।
शादी की रस्में इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में हुईं।
वहीं इसके बारे में रणदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- आज से हम एक हो गए, जस्ट मैरिड
इस नए जोड़े को हर कोई बधाई दे रहा है।
हरियाणा ये लड़की बनीं IPS अधिकारी, रह चुकीं रिसेप्शनिस्ट भी
NEXT STORY