सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी, 5 बार की असफलता के बाद मिली सफलता

ये तो सब जानते ही है कि यूपीएससी एग्जाम सबसे कठिन परीक्षा होती है.

इस परीक्षा को पास करने के लिए कई सालों की मेहनत लगती है.

इस परीक्षा के लिए काफी ज्यादा समय देना पड़ता है, निराशा के बाद भी लोग हार नहीं मानते हैं.

ऐसे ही अधिकारी के बारे में बताएंगे जिन्होंने नाकामयाबी के बाद भी हार नहीं मानी.

नमिता शर्मा ने लगातार 5 बार असफलता पाई, लेकिन आज वह एक बेहतरीन ऑफिसर हैं.

उन्होंने डीयू के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया.

बीटेक के बाद नमिता ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में दो साल तक जॉब की.

लेकिन उनका इस जॉब में मन नहीं लगा. वह कुछ अच्छा करना चाहती थीं.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्हें 5 बार में असफलता ही मिली.

नमिता को अपने 6वें प्रयास में 145 रैंक हासिल की. इसके बाद वह IRS ऑफिसर बन गई.

हरम में रहने वाली महिलाओं को इस काम के लिए ऐसे – ऐसे गजब के तोहफे मिलते थे

यहां क्लिक करके देखिए