Sat, 02 Dec 2023
Pooja Ranawat: ये खूबसूरत IRS जिन्होंने 4 असफलता के बाद 5 वें प्रयास में हासिल हुआ मुकाम..
Ajit Sheoran
IRS पूजा राणावत उन लाखों युवाओ के लिए प्ररेणा स्त्रोत है।
जो जीवन मे एक दो बार असफल होने पर निराश हो जाते है और अपने लक्ष्य बदल लेते है।
IRS पूजा राणावत की कहानी से उन लोगों को बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है।
जो लगातार मिल रही असफलता से निराश होकर जीवन में कुछ करने की उम्मीद छोड़ देते हैं।
पूजा राणावत ने UPSC की तैयारी मे 4 बार असफलता के बाद 5 वीं बार में मुकाम हासिल किया।
IRS पूजा राणावत जन्म महाराष्ट्र के गोडवाड़ दुजाना गांव मे हुआ हैं।
पूजा राणावत शुरुआती शिक्षा गांव के ही स्कूल से हुई।
पूजा ने ग्रेजुएशन मे दाखिला लेने के साथ ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी।
फर्ग्यूसन कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद इन्होंने इग्नू से मास्टर्स की डिग्री हासिल
UPSC की राह पूजा राणावत के लिए आसान नहीं थी।
इस परीक्षा में पूजा को 2017 मे 5वें प्रयास मे 258वीं रैंक हासिल हुई तब वो IRS बनीं।