Thu, 07 Sep 2023
NUR jahan : दुनिया में सबसे खूबसूरत मुगल रानी, जिसका राज बादशाह के दिल से महल तक चलता था
Vikas Malik
मुहल बादशाहों में सबसे खूबसूरत बेगम का नाम पता करें तो, नाम सिर्फ नूर जहां का.
नूर जहां जहांगीर की 13वीं और आखिरी पत्नी जिसके चर्चे विश्व भर में होते थे.
कहा जाता है कि NUR jahan शादी-शुदा थी, लेकिन वो बादशाह जहांगीर बेहद पसंद थी.
खूबसूरती के अलावा नूर जहां संगीत से लेकर युद्ध तक का सारी शिक्षा हासिल की हुई थी.
बता दें कि jahangeer से शादी के बाद NUR jahan राजकाज में भी हिस्सेदारी शुरु कर दी थी.
जहांगीर किसी भी फैसले से पहले पत्नी नूर जहां की सलाह जरुर लेते थे.
नूर जहां महल से जुड़े सभी फैसले लेती थीं.
नूर जहां से शादी करने की वजह खूबसूरती और बुद्धिमत्ता रही है, तब जहांगीर ने शादी की.
आपको बता दें कि नूर जहां का असली नाम मेहरुन्निसा होता था.
नूर जहां संगीत और कलाओं की भी अच्छी खासी जानकार होती थीं.