Nita Ambani: नीता अंबानी को घंटों काम के बाद भी मिलती थी सिर्फ ये सैलरी

नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफ के लिए काफी मशहूर हैं.

शादी से पहले नीता अंबानी काफी सादी जिंदगी जीती थीं.

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने साल 1985 में शादी की थी.

जानकारी के लिए बता दें कि नीता अंबानी का नाम शादी से पहले नीता दलाल था.

नीता अंबानी बचपन से ही भारतनाट्यम की शौंकिन रही है.

Nita Ambani एक छोटे स्कूल में डांस टीचर की नौकरी किया करती थीं.

नीता अंबानी ने उस समय में कार्यक्रमों में भी डांस किया है.

बता दें कि उस समय में उन्हें 800 रुपये सैलरी मिलती थी.

शादी के बाद नीता सेंट फ्लावर स्कूल में टीचर की तरह भी काम किया हुआ है.

बेहद खूबसूरत है IAS और IPS की जोड़ी, LBSNAA ट्रेनिंग के दौरान हुआ, प्यार फिर रचाई शादी

NEXT STORY