Tue, 02 Jan 2024
स्पेशल इस विदेशी कंपनी के सैंडल पहनना पसंद करती हैं नीता अंबानी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Ajit Sheoran
देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार के शौंक भी दुनियां के सबसे महंगे होते है.
अंबानी परिवार के पास एक से एक महंगी, यूनीक और लग्जरी चीजें का खास कलेक्शन हैं.
नीता अंबानी के शौंक सबसे यूनीक होते है और महंगी चीजों के साथ दिखती हैं.
नीता अंबानी के हैंडबैग, साड़ी और सैंडल से लेकर काफी चीजें गजब की कलेक्शन होता है.
नीता अंबानी के पास ट्रिब्यूट रेड प्लेटफॉर्म सैंडल का रेट 40975 रु है.
इसके अलावा नीता के पास ट्रिूब्यूट न्यूड प्लेटफॉर्म सैंडल भी है, जिसकी कीमत 79600 रु है.
एक रिपोर्ट अनुसार नीता के पास ट्रिब्यूट प्लेटफॉर्म ब्लैक सैंडल है जिसकी कीमत 76977 रु है.
ट्रिब्यूट सिल्वर मैटेलिक प्लेटफॉर्म
सैंडल 76838 और 69288 रु वाली ट्रिब्यूट व्हाइट प्लेटफॉर्म सैंडल भी है.
ये सारी सैंडल फ्रांस की 61 साल पुरानी कंपनी Saint Laurent की हैं.
जनवरी के महीने में हरियाणा में घूमने के लिए ये हैं गजब की सुंदर जगह
NEXT STORY