Tue, 21 Nov 2023
Mughal History: मुगल राज की एक ऐसी शादी जहां बादशाह की मौत के बाद हिंदू बनी ये रानी
Ajit Sheoran
मुगलों ने अपने साम्राज्य को मजबूत बनाने के लिए हिंदू राजाओं की बेटियों से शादी करते थे.
इसकी वजह ये थी कि राजा उनक साथ जुड़कर हमला में साथ दे सकें.
आपको बता दें कि अकबर से इन शादियों की शुरुआत की थी.
फरुर्खसियर की शादी मारवाड़ के राजा अजीत सिंह की बेटी इंदिरा कंवर से हुई थी.
ये शादी मुगल और हिंदू राजकुमारियों में आखिरी शादी थी.
बेटी की शादी करने के बावजूद राजा अजीत सिंह मुगल बादशाह से अदावत नहीं भूले.
इसलिए शादी के कुछ साल बाद ही अजीत सिंह ने दिल्ली पर हमला कर दिया था.
फरुर्खसियर की मौत के बाद इंदिरा कंवर ने दोबारा हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया था
इंदिरा ने अपनी सारी संपत्ति भी जोधपुर की जनता के नाम कर दी थी.
हिंदू राजकुमारी के मुगल बेगम बनकर दोबारा हिंदू बनने की यह इकलौती घटना है.
साल 1696 में जोधपुर में जन्मी इंदिरा का निधन 1763 में जोधपुर में ही हुआ था.
हरियाणा रोडवेज की विभिन्न राज्यों और जिलों में आने-जाने की टाइम टेबल
NEXT STORY