Mughal Harem: मुगलों के हरम में इतनी सारी महिलाएं कहां से आती थी? जानिए काला सच

मुगलों के हरम बादशाह अकबर के समय में 5 हजार से भी ज्यादा महिलाएं होती थीं.

हरम के अंदर बादशाह के अलावा अन्य मर्दों का प्रवेश नहीं होता था.

हरम में बिना अनुमति के कोई नहीं जा सकता था.

लेकिन मुगल हरम में इतनी सारी महिलाएं कहां से आती थीं?

मुगल हरम में मुगल बादशाह से संबंध रखने वाली औरतें को रखा जाता था.

हरम में बादशाह की रिश्तेदार, बादशाह की रखैलें और शाही महिलाओं की दासियां रहती थीं.

हरम में युद्ध में जीती गईं औरतों को रखा जाता था.

मुगल जंग में हारे हुए राजा की महिलाओं को अपने साथ ले जाते थे.

इसी वजह से इनकी संख्या हजारों में पहुंच जाती थी.

बादशाह के अलावा वह किसी अन्य मर्द से संपर्क नहीं कर सकती थीं.

हरियाणा रोडवेज की बसों को विभिन्न स्थानों पर आने-जाने का टाइम टेबल देखिए

NEXT STORY