मुगल बादशाहों की 100-200 नहीं, होती थी 300 पत्‍नियां, जानिए पूरा मुगल साम्राज्य के बारे

मुगल साम्राज्य की शुरुआत बाबर ने पानीपत की लड़ाई जीतकर की थी.

मुगल बादशाह अपने शौंक के लिए एक नहीं अनेक पत्नियों को रखते थे.

एक बादशाह तो ऐसा भी था, जिनकी 300 रानियां होती थी.

मुगल साम्राज्‍य में बाबर की 9 पत्नियां थीं.

जहांगीर की 20 पत्नियां होती थीं. उनकी सबसे खास पत्नी नूरजहां थीं.

अकबर मुगल सम्राटों से बेहतर माना गया. अकबर की 300 पत्‍नियां थी.

अकबर की खास 35 पत्नियां होती थीं, इनमें सबसे खास जोधाबाई थी.

शाहजहां की जिसकी 5 पत्‍नियां थीं जिसमें मुमताज उन्हें सबसे प्रिय थीं.

हुमायूं की 4 पत्‍नियां होती थीं.

औरंगजेब की कुल 3 पत्‍नियां थीं.

मुहम्मद शाह 13वें मुगल बादशाह थे उनकी चार पत्नियां थीं.

जहांदार शाह को एक लापरवाह बादशाह था, जिसकी 4 पत्‍नियां थीं.

बहादुर शाह प्रथम दिल्ली का 7 वाँ मुग़ल बादशाह था इसकी 3 पत्‍नियां थीं.

बहादुर शाह द्वितीय की चार पत्नियां थीं.

इस मुगल बादशाह के राज में हरम की महिलाओं को क्यों ठूंस-ठूंस कर खिलाया जाता था?

Next Story