Sun, 31 Dec 2023
Mughal emperor: एक मुगल बादशाह ऐसा भी जो अपनी सौतेली मां से कर बैठा आशिकी
Ajit Sheoran
भारत में मुगल का लंबे समय तक का इतिहास रहा है. मुगल राज भारत में काफी चर्चा में रहता है
मुगलों का राज आज भी इतिहास के पन्नों में छूपा हुआ है, कई बातें तो हैरान कर देती है.
ऐसा ही किस्सा आज आपको जानने का मिलेगा, जो एक मुगल बादशाह से जुड़ी हुई है.
जी हां एक मुगल बादशाह जो अपनी सौतेली मां के इश्क में पड़ गया था.
जहांगीर को अपनी सौतेली मां अनारकली से प्यार हो गया था.
अनारकली अकबर की पत्नियों में से एक थीं.
अनारकली अकबर की कनीज बनीं, इन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम दानियाल रखा गया.
कुछ समय बाद अनारकली और सलीम के प्यार किस्से वहां होने लगे थे.
अकबर को पता चला तो उन्होंने अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था.
जनवरी के महीने में हरियाणा में घूमने के लिए ये हैं गजब की सुंदर जगह
NEXT STORY