Megha Goyal: ये हैं राजस्‍थान की खूबसूरत DSP, देखिए तस्वीरे

मेघा गोयल राजस्‍थान पुलिस में 2021 बैच की डीएसपी हैं.

मेघा गोयल सोशल मीडिया पर अपने शायराना अंदाज के लिए भी फेमस हैं.

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए मेघा गोयल की तस्‍वीरें व शायराना अंदाज.

आईना- ए -अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, ज़र्रा ज़र्रा आशिक -ए-“ख़्वाजा” नज़र आता हैं.

हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो, तुम एक दरिया हो, लहरों की तरह बहना सीखो.

यूँ तो नायाब होता है हर एक आदमी, मगर हीरा वही बनता है जो तराशे जाने की हद से गुज़रता है.

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है, मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है.

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी पर माँ देखी है.

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंज़िल को पाने के लिए.

भीड़ में खोने से अच्छा है एकांत में खो जाएं..

है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को.. कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है.

इस मुगल बादशाह ने बेटी के आशिक दी थी खौफनाक मौत, प्रेमी को गर्म पानी में डालकर मारा

NEXT STORY