Wed, 06 Dec 2023
मिलिए उत्तराखंड की अनुप्रिया राय से जिन्होंने UPSC परीक्षा पास करके हांसिल की 29 रैंक
Ajit Sheoran
यूपीएससी 2022 के रिजर्व रिजल्ट में उत्तराखंड की अनुप्रिया राय ने 29 रैंक हांसिल की है.
अनुप्रिया राय उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट की रहने वाली हैं.
अनुप्रिया राय शुरुआत से ही पढ़ाई में तेज रही है, intermediate CBSE Bord Exam में 95%
अनुप्रिया राय HPSC की परीक्षा क्रैक करके BDPO के पोस्ट पर काम किया.
अनुप्रिया के पिता मुकुल राय और माता किरन राय फार्मासिस्ट हैं.
आपको बता दें कि UPSC में चयन होने की जानकारी अनुप्रिया के पिता ने दी.
अनुप्रिया हरियाणा PCS परीक्षा क्रैक कर चुकी हैं.
अब अनुप्रिया राय UPSC परीक्षा क्रैक कर चुकी हैं.
IPS Navjot Simi: देश की सबसे खूबसूरत महिला IPS अफसर की जानिए लव स्टोरी
NEXT STORY