Mon, 20 Nov 2023
मिलिए कार्तिक से जिन्होंने क्रिकेट छोड़ चुनी UPSC की राह, जानिए इनकी सफलता की कहानी
Ajit Sheoran
कार्तिक मधीरा महाराष्ट्र कैडर के IPS है, वहीं ये हैदराबाद के रहने वाले हैं.
UPSC की तैयारी से पहले इन्होंने 13, 15, 17, अंडर 19 और यूनिवर्सिटी लेवल पर क्रिकेट खेला.
लेकिन इन्होंने अपने निर्णय को बदलना पड़ा, क्योंकि चोट और कुछ निजी वजहें थी.
कार्तिक के पास (जेएनटीयू) से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिग्री है.
हालांकि की ऐसे नहीं कि इन्हें अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल हो.
कार्तिक को UPSC के पहले तीन अटेम्प्ट में लगातार असफलता हाथ लगी.
लेकिन उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट सोशियोलॉजी की पढ़ाई नहीं छोड़ी और खास तैयारी की.
इतनी असफलता के बाद अंत चौथे प्रयास में 2019 में 103 रैंक हासिल की.
ये यूनिवर्सिटी UPSC के लिए करवा रही फ्री कोचिंग, आज आवेदन की लास्ट डेट
NEXT STORY