जानिए कितने लाख वाली फीस के स्कूल में पढ़ती आराध्या, जानिए पूरी डिटेल्स

बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ-साथ उनके बच्चों की लाइफस्टाइल पर भी फैंस की नजर रहती है.

वह क्या खाते-पीते हैं, किस स्कूल में पढ़ते हैं सबकुछ जानने के लिए लोग उत्सुक रहते है.

शाहरुख खान के

बच्चे सुहाना, अब्रहाम और आर्यन खान, श्रीदेवी की बेटियां, ऐश्वर्या की बेटा आराध्या, काजोल की बेटी न्यासा, सारा अली खान आदि.

हाल की में धीरूभाई अंबानी स्कूल के ऐनुअल फंक्शन में अराध्या और अब्राहम ने प्रफॉम किया था.

धीरूभाई अंबानी स्कूल भारत की जानी-मानी शख्सियत रिलायंस के फाउंडर के नाम पर है.

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से 7वीं क्लास तक की सालाना फीस 1.7 लाख रुपये है.

आठवीं से 10वीं क्लास की आईसीएसई की ऐनुअल फीस 1,85,000 रुपये है.

इसी तरह क्लास 8 से 10 की आईजीसीएसई की ऐनुअल फीस 5.9 लाख रुपये है.

आईबीटीपी बोर्ड के तरह कक्षा सांतवी और आठवीं की फीस 9.65 लाख रुपये है.

स्कूल में 60 क्लासरूम हैं. पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर भी खास ध्यान दिया है.

टेनिस, बास्केटबॉल कोर्ट के साथ ही आउटडोर स्पोर्टस आदि.

आर्ट रूम, लर्निंग सेंटर, योगा, सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स, मल्टीमीडिया ऑडिटोरियम भी है.

छात्रों के लिए स्कूल में मेडिकल सेंटर ऑल टाइम सर्विस भी है.

56 हजार कीमत मिलेगी 70Km का माइलेज! खूब बिक रही ये सस्ती बाइक्स

MORE