Kamyaa Misra: काम्‍या मिश्रा ने अपने पहले ही प्रयास में बनीं 22 साल की उम्र में बन गईं IPS

काम्‍या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं, इन्होंने लड़कियों के लिए एक मिसाल पेश की हैं.

काम्‍या मिश्रा ने 12वीं में 98.6% अंक प्राप्त किए और रीजनल में टॉपर बनीं.

इसके बाद काम्‍या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया था.

काम्‍या मिश्रा ने लेडी श्रीराम कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन शिक्षा पास की.

इस दौरान काम्‍या ने UPSC की तैयारी करने का फैसला लिया.

काम्‍या ने अपने पहले ही प्रयास में 2019 में UPSC में 172वीं रैंक हासिल की.

जिस समय काम्‍या मिश्रा इंडियन पुलिस सर्विसेज (IPS)में सेलेक्‍ट हुई तब वह 22 वर्ष की थीं.

काम्‍या मिश्रा को शुरुआत में हिमाचल कैडर मिला जिसके बाद इन्हें बिहार मिला.

साल 2021 में काम्‍या ने IPS अवधेश सरोज के साथ शादी की.

मां को खोया लेकिन अपने लक्ष्य पर रखा फोकस मिलिए चीनी मिल वर्कर की बेटी IAS अंकिता चौधरी से

NEXT STORY