जया किशोरी ने बताया कि भगवान को कैसे लगाएं भोग? न करें आप भी ये गलतियां

जया किशोरी अक्सर धर्म की बात करती रहती हैं, वो श्री कृष्ण भगवान को बहुत मानती हैँ.

जया हमेशा समाजिक मुद्दों पर भी बात करती रहती हैं.

हाल ही एक वीडियो में वो हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ कैसे करें बता रही थीं.

जया ने बताया कि भगवान को पूजा करते वक्त और भोग के समय कौन-सी बातों का ध्यान देना चाहिए.

लोग अनजाने में भगवान को भोग लगाते समय कुछ गलतियां कर देते हैं.

भगती में कोई कमी नहीं होती, लेकिन गलतियों के कारण परिणाम अच्छे से नहीं मिलता.

पूजा के बाद भोग लगाने पर तुरंत पूजा स्थान से भोग को हटाकर प्रसाद रूप में ग्रहण कर लेते हैं

लेकिन भोग के बाद भी आख बंद करके भागवान के सामने बैठने बाद भोग ग्रहण करना चाहिए.

भोग लगाने बाद मंदिर के कपाट बंद या पर्दा भी डाल सकते हैं.

भोग लगाने बाद भगवान के पास से थाली को तुरंत नहीं हटाना चाहिए.

भोग की थाली को मंदिर में ही रखे रहने दे थोड़ी देर बाद भोग का प्रसाद ग्रहण करें.

मॉडलिंग छोड़कर IAS बनीं ऐश्वर्या श्योराण, जानिए इनकी सफलता की कहानी

यहां क्लिक करके जानिए