Fri, 17 Nov 2023
Jaya Kishori: जया किशोरी ने बताया इस उम्र में करनी चाहिए शादी, जानिए आप भी...
Ajit Sheoran
जया किशोरी आज एक जाना माना नाम है, जिसे देश दुनिया में हर कोई जानता है.
Jaya Kishori अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो के जरिये समझाती रहती हैं.
जया कहती है कि लड़के अधिक बिगड़ने पर कहा जाता है शादी के बाद सुधर जाएगा.
लड़की बढ़ी हो गई है तो उसकी शादी कर देनी चाहिए, लेकिन क्या ऐसा करना सही है?
जया कहती कि लड़की और लड़की की शादी ऐसे सोचकर नहीं करनी चाहिए बाद में सुधर जाएगा.
Jaya Kishori कहती कि शादी का फैसला उम्र के हिसाब नहीं करनी चाहिए.
लड़का हो या फिर लड़की दोनों की शादी तब करनी चाहिए जब वो समझदार हो गए हैं.
जब दोनों को लगे कि अब नई जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए.
Jaya Kishori कहती है कि शादी का बंधन में बंधना कोई मजाक नहीं होता है.
जब भी आप शादी का फैसला करें तो बेहद सोचकर करें.
टीना डाबी चाहे तो लग्जरी कार में चल सकती है, लेकिन फिर भी इस कार में चलना करती पसंद
अगली स्टोरी