Jaya Kishori: जया किशोरी ने बताया कि प्यार और अट्रैक्शन में क्या है अतंर?

जया किशोरी जानी मानी कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

जया किशोरी अक्सर लव लाइफ, रिलेशनशिप और समाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं।

सोशल मीडिया पर जया किशोरी छाई रहती है, जहां अक्सर ही उनके वीडियो वायरल होते रहते है।

एक वीडियो में जया ने बताया कि लव या अट्रैक्शन में क्या फर्क है।

जया कहती कि जब हम एक समय पर जिसे प्यार समझते हैं वो सिर्फ अट्रैक्शन होता है।

हर किसी को कभी न कभी प्यार की जगह अट्रैक्शन होता है।

जब प्यार होता है तो हर समय ख्याल आते रहते है। एक समय पर उसके लिए फीलिंग्स भी आने लगती है

जब कोई केयर और कदर करने लगता हैं। तो अपके पास कोई शब्द नहीं होते सिर्फ फीलिंग्स होती हैं।

प्यार किसी भी रिश्ते में हो सकता है। लेकिन बिना किसी स्वार्थ होना ही सचा प्यार है।

अट्रैक्शन

अट्रैक्शन बस कुछ दिन, महीने या 1 साल रह सकता है। अट्रैक्शन बहुत तेजी से होता है। लेकिन प्यार और फीलिंग जिंदगी भर के लिए रहती है।

बचपन में देखा IAS बनने का सपना, आज यूपीएससी परीक्षा पास करके IAS बनीं ट्विंकल जैन

NEXT STORY