Ishita Rathi : बिना कोचिंग के UPSC पास करके ASI मां की बेटी बनीं IAS

इशिता राठी की सफलता स्टोरी बेहद प्रेरणादायी है।

उन्होंने सरकारी नौकरी के दबदबे के बावजूद खुद को स्वतंत्र बनाया।

बिना कोचिंग के स्ट्रैटेजी के साथ अपनी तैयारी की जिसे उन्होंने समझा और उसके अनुसार चली।

इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा को बिना कोचिंग के पास कर लिया।

इशिता राठी ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल की थी।

इशिता राठी मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं।

इशिता के माता-पिता दिल्ली पुलिस में हैं, पिता हेड कांस्टेबल हैं और मां एएसआई हैं।

इशिता राठी ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल वसंत कुंज से पूरी की है।

इशिता राठी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं।

घर में तुलसी है तो गलती से भी ना रखें ये चीजें, वरना नराज़ होंगी मां लक्ष्मी

Click Here